चेहरे के पिंपल फुंसी तुरंत हटाने के 7 कारगर घरेलू नुस्खे | How to Remove Pimples and Acne In Hindi Home Remedies
फुंसी अथवा पिंपल्स आने के बहुत से कारण हो सकते हैं. इसमें रक्त की अशुद्धि या गर्मी की वजह से, स्किन ऑयल बढ़ने से या फिर डेड स्किन सेल्स द्वारा रोम छिद्र बंद होना आदि कारण शामिल है. लेकिन इसके अलावा भी खासतौर पर जब हम अपनी उम्र के अलग-अलग पड़ाव से गुजर रहे होते हैं, तब हमारे शरीर के हॉर्मोन्स में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं.
विशेषकर किशोरावस्था की आयु में हमारे शरीर में ज्यादा परिवर्तन होते हैं. ऐसा पुरुषों महिला दोनों के साथ होता है. हॉर्मोन्स में इस तरह के बदलाव के कारण भी चेहरे पर एक्ने, फुंसी व पिंपल्स आना साधारण बात है, लेकिन इनसे एक तरफ तो चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है, वहीं कभी-कभी ये पीड़ादायक भी हो जाते हैं.
How to remove pimples acne home remedies |
ऐसे में इसको ठीक करने के लिए कई बार आपने बहुत से फेस वॉश और क्रीम वगैरह का इस्तेमाल किए होंगे, लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक घरेलू उपाय बताएंगे, जो आपके लिए फायदेमंद और उपयोगी हो सकते हैं.
पिम्पल्स दूर करने के 7 घरेलू नुस्खे (7 Effective Home Remedies to Remove Pimples and Acne)
आगे इसमें हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप चेहरे के एक्ने व पिंपल्स और फुंसी वगैरह से छुटकारा पा सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें इस्तेमाल करनेे में भी बहुत ही आसान है.
1. अंडा की सफेदी (Egg White)
आप यह विचार कर रहे होंगे कि भला अंडे की सफेदी यानी एग ह्वाइट से हम पिंपल, ऐक्ने, फुंसी और दाने आदि कैसे साफ कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंडे का सफेद वाला भाग जिसको एग ह्वाइट भी कहा जाता है, वह पूर्णता प्रोटीन द्वारा बना होता है. ये हमारे चेहरे चेहरे के पिंपल्स और दाने वगैरह ठीक करने में काफी कारगर होता है.
आपने इससे पहले भी पिंपल्स ठीक करने वाले बहुत से ऐसे कॉस्मेटिक क्रीम या फेसवास का इस्तेमाल किया होगा. यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि बाजार में मिलने वाली ये सभी कॉस्मेटिक और फेसवॉश आदि में से अधिकतर में अंडे की सफेदी या उसके जैसे ही प्रोटीन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके साथ हीं साथ उसमें कई तरह के केमिकल आदि भी प्रयोग किए जाते हैं. इसलिए यदि आप ऑर्गेनिक अंडे का प्रयोग करते हैं तो यह ज्यादा सुरक्षित होता है.
Egg whites |
इस नुस्खे का इस्तेमाल करने के लिए आपको जरूरत होगी एक अंडेे की. सबसे पहले इस अंडे को तोड़कर एक कटोरी में डाल दें और उसके पीले भाग यानी एग योल्क को चम्मच की मदद से बाहर निकाल दें. अब उस सफेद भाग को केवल पिंपल की जगह या या फिर पूरेेे चेहर चेहरे में लगाकर लगभग 40 से 45 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो ले. इससे एक-दो दिन में पिंपल व एक्ने आदि ठीक हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें - विटामिन ई कैप्सूल के गजब फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका
2. संतरे के छिलके का लेप (Orange Peel Paste for Skin)
संतरे का फल जितना हमारे लिए फायदेमंद होता है, उसका छिलका भी उतना ही उपयोगी साबित होता है. संतरे के छिलके में भी औषधीय गुण उपस्थित होते हैं. यदि इसका प्रयोग हम अपने चेहरे या स्किन के लिए करें तो ये एक्ने, पिंपल्स, कील, मुँहासे, दाग-छाई और झुर्रियां जैसी समस्याओं को ठीक करने में उपयोगी होता है.
यह त्वचा की सफाई करने और बैक्टीरिया का नाश करने की क्षमता रखता है. साथ हीं ये डेड स्किन सेल्स को साफ करके नई त्वचा उभारने का भी काम करता है. इसलिए ये पिंपल्स और एक्ने आदि को ठीक करने में भी यूजफुल होता है.
Orange peels |
इसके लिए संतरे के छिलके को उतारकर उसको पीसकर लेप तैयार कर लें, या फिर अगर आप चाहे तो संतरे के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर भी उपयोग में ला सकते हैं. इस लेप को अपने चेहरे पर या केवल प्रभावित स्थान पर लगा कर लगभग आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से धो लें. इसके बाद एक मॉइश्चराइजर का प्रयोग कर लेें ताकि त्वचा ड्राई ना हो.
3. बेकिंग सोडा पेस्ट (Baking Soda Paste)
बेकिंग सोडा जिसको खावा सोडा भी कहा जाता है, आमतौर पर इसका प्रयोग भोज्य पदार्थों में किया जाता है. इसको रासायनिक रूप में सोडियम बाइकार्बोनेट के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि इसका प्रयोग भी फुंसी पिंपल और दाने आदि को साफ करने में किया जा सकता है. यह त्वचा की अशुद्धि और गंदगी को साफ करने में मदद करता है.
Baking soda |
इसके लिए आपको हल्के से गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा पाउडर मिलाकर एक लेप तैयार करना होगा. इस लेप को अपने चेहरे पर एक मास्क की तरह हीं लगाना है, जिस तरह से आप मुल्तानी मिट्टी लगाते हैं. इसको लगाने के बाद इसे 20 से 30 मिनट तक छोड़ दें और उसके बाद इसको साफ पानी से धो लें.
इसे भी पढ़ें - सफेद हो रहे बालों को प्राकृतिक काला करने के घरेलू उपाय
केवल एक-दो दिन ऐसा करने पर चेहरे के दाने व पिंपल आदि ठीक हो जाएंगे. बेकिंग सोडा के अलावा भी पिंपल्स के ऊपर सफेद टूथपेस्ट लगा देने से वह जल्दी ठीक हो जाते हैं.
4. लहसुन की कली (Garlic)
जैसा कि हम जानते हैं कि चेहरे के पिंपल्स बैक्टीरिया की वजह से हो सकते हैं. ऐसे में लहसुन का उपयोग करना काफी फायदेमंद हो रहता है, क्योंकि लहसुन खाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिर्फ एक मसाला नहीं है, बल्कि इसमें कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं, जो पिंपल्स और फुंसी आदि को जल्दी साफ करने में मदद करते हैं.
Garlic |
इसके लिए आपको ढेर सारी सामग्री की आवश्यकता नहीं है. बस आपको जरूरत है, कच्चे लहसुन की एक कली लेने की. आप केवल उस लहसुन की कली को कूचकर पिंपल्स के ऊपर लगा दे और आधे घंटे बाद उसे साफ कर दें. आप देखेंगे कि थोड़े हीं समय में एक्ने, पिंपल्स, दाने या फुंसी जो भी हो वह ठीक हो जाएगा.
5. एप्पल साइडर विनेगर या सिरका ( Apple Cider Vinegar )
पिंपल्स या एक्ने आदि का उपचार करने में एप्पल साइडर विनेगर भी कारगर उपचार साबित होता है. यह एक्ने या पिंपल्स में मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट करके उसके असर को कम करने में मदद करता है.
इसके लिए आवश्यकतानुसार 1 भाग एप्पल साइडर विनेगर और 4 भाग पानी को मिलाकर मिश्रण तैयार करें इसी मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से पिंपल या एक्ने आदि पर लगाएं कुछ देर रखें और तेज साफ पानी से धो लें इससे एक्ने और पिंपल्स आदि जल्दी साफ हो जाएंगे.
Apple cider vinegar |
एक और बात का ध्यान रखें कि एप्पल साइडर विनेगर कब प्रयोग करते समय तो अच्छा पर जलन हो सकती इसलिए अगर आपका स्क्रीन अधिक संवेदनशील यानी सेंसिटिव है तो उसमें पानी की मात्रा बढ़ा कर उसे प्रयोग में लाएं.
6. एलोवेरा जेल ( Aloe Vera Gel )
एलोवेरा जेल एलोवेरा में प्राकृतिक रूप से ही एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो पिंपल्स और एक्ने आदि को रोकने और साफ करने दोनों में ही मदद करते हैं. यह बहुत अच्छे मॉइश्चराइजर भी होते हैं. इसलिए ये त्वचा को खुश्क या ड्राई होने से बचाते हैं, जिससे पिंपल्स और एक्नेे आदि की पीड़ा कम होती है.
इसके लिए पहले चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें और फिर एलोवेरा जेल को फेस पर पिंपल्स के ऊपर लगाएं. थोड़ी देर तक रखें और फिर धो डालें, इससे फुंसी, दाने और एक्ने आदि जल्दी ठीक हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें - शरीर की कमजोरी दूर करने के असरदार घरेलू उपाय
7. शहद और दालचीनी फेस मास्क (Cinnamon and Honey Face Mask)
दालचीनी और शहद को मिलाकर तैयार किया हुआ फेस मास्क पिंपल्स व एक्ने आदि को साफ करने में बहुत असरदार होता है. ये दोनों हीं हमारी त्वचा के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स के रूप में काम करते हैं. साथ हीं इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी पाया जाता है, जो पिंपल्स उभारने वाले बैक्टीरिया को खत्म करके जलन को शांत करने में लाभदायक होता है.
Dalchini or cinnamon for skin |
इसके लिए 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स करके लेप तैयार कर लें. अब इसको अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक रहने दें. इसके बाद साफ ठंडे पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर तौलिए से पोंछ लें। ध्यान रखें, चेहरे को तौलिए से ज्यादा रगड़ कर ना पोंछें, केवल पैट ड्राई करें.
इस प्रकार इन सभी प्राकृतिक घरेलू नुस्खों से आप पिंपल, एक्ने, कील, मुंहासे और फुंसी आदि जैसी समस्याओं से निजात पा सकते हैं.
हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी. आपको यह जानकारी कैसी लगी, अपने सुझाव हमें कमेंट करके बताएं.अगर आपको ये अच्छा लगा तो इसे शेयर करना ना भूले.
लेख में वर्णित ये घरेलू उपाय यद्यपि प्राकृतिक हैं, किंतु हम इनके आंशिक या पूर्णतया प्रभावकारी होने का दावा नहीं करते। अतः इनका प्रयोग विशेषज्ञ की सलाह से आश्वस्त होकर हीं करें।
0 Comments: