बुधवार, 3 जनवरी 2018

दाद और खुजली ठीक करने के 5 आसान घरेलू उपचार - Daad Khujli Ka Gharelu Ilaj In Hindi | Ayurvedic Dawa Upchar | Lifekamantrahindi

दाद और खुजली ठीक करने के 5 आसान घरेलू उपचार 

अधिकतर लोगों को आजकल दाद और खुजली की समस्या हो जाती है। यह समस्या ऐसी है जिसे लोग बताने में भी शरमाते हैं, लेकिन अगर सही समय पर इसका सही उपचार ना किया जाए तो यह पूरे शरीर में धीरे-धीरे फेलने भी लगता है। वास्तव में इसका मुख्य कारण फंगल इंफेक्शन होता है, जो हमारी स्किन पर नमी और गंदगी की वजह से पनपने लगते हैं। फिर बाद में जाकर यही दाद और खुजली का रूप इख्तियार कर लेते हैं। ज्यादातर लोग इसे शुरु शुरु मेंं नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन जब यह पूरे शरीर में फैलने लगता है तो ऐसी स्थिति में परेशानी काफी बढ़ जाती है।
khujli ki dawa, khujli ka ilaj in hindi, daad khaj khujli ki gharelu ayurvedic dawa hindi mein, daad ki desi dawa, daad khujli ka gharelu upchar in hindi, daad khujli kaise thik kare, get rid of itching, home remedies for itching and ringworm
daad khaj khujli ki gharelu ayurvedic dawa hindi mein
आमतौर पर हम बाजार से दाद और खुजली की दवा लाकर इससे निजात पाने का भरसक प्रयास करते हैं, लेकिन कई बार उनमें मौजूद केमिकल्स के वजह से स्किन जल जाती है और अपना निशान भी छोड़ जाती है। ऐसे में हमारे लिए घरेलू और प्राकृतिक उपाय ही सुरक्षित होते हैं। इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 5 प्राकृतिक और घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जिनके प्रयोग से खुजली और दाद जैसी समस्या से निजात पाया जा सकता है।

खुजली व दाद के लिए 5 घरेलू उपचार

1. लहसुन एवं शहद
khujli ki dawa, khujli ka ilaj in hindi, daad khaj khujli ki gharelu ayurvedic dawa hindi mein, daad ki desi dawa, daad khujli ka gharelu upchar in hindi, daad khujli kaise thik kare, get rid of itching, home remedies for itching and ringworm
medicinal properties of garlic or lehsun

स्किन डिजीज को ठीक करने में लहसुन भी बड़े काम की चीज है। इसमें फंगस और बैक्टीरिया को नष्ट करने की शक्ति मौजूद होती है। इसलिए यह हमारी स्किन को फंगल इनफेक्शन एवं बैक्टीरियल इनफेक्शन से बचाता है। इसके लिए कच्चे लहसुन की कली का छिलका उतारकर उसके गूदे को कूच कर उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को दाद व खुजली वाले स्थान पर लगा दें। थोड़ी देर रखने के बाद इसे साफ कर लें। इससे इस समस्या में काफी लाभ मिलता है।

ध्यान रखें कि इनका प्रयोग तभी करें, यदि आपको लहसुन से एलर्जी ना हो।

इसे भी पढ़ें - खाली पैर घास पर चलने से दस साल तक बढ़ जाएगी आपकी आयु

2. नारियल तेल

किसी भी तरह के स्किन प्रॉब्लम में नारियल का तेल बहुत हीं फायदेमंद होता है। इसमें लॉरिक एसिड उपस्थित होता है, जोकि त्वचा के इनफेक्शन को दूर करने में मदद करता है। इसलिए ये दाद और खुजली से राहत दिलाने में उपयोगी साबित होता है। यदि आप भी दाद और खुजली की समस्या से परेशान है तो नारियल तेल का प्रयोग करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
khujli ki dawa, khujli ka ilaj in hindi, daad khaj khujli ki gharelu ayurvedic dawa hindi mein, daad ki desi dawa, daad khujli ka gharelu upchar in hindi, daad khujli kaise thik kare, get rid of itching, home remedies for itching and ringworm
coconut oil for skin problems

इसके लिए दिन में तीन से चार बार नारियल तेल का प्रयोग दाद और खुजली के स्थान पर करें। नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से यह और भी अधिक प्रभावकारी हो जाता है। इससे एक ओर तो दाद व खुजली की समस्या ठीक हो जाएगी। साथ हीं साथ त्वचा पर उसका निशान भी नहीं रह जाएगा। क्योंकि नारियल तेल हमारी स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है। यह पुरानी चमड़ी को साफ करके नई चमड़ी उभारने में मदद करता है।
3. मेथी का बीज

मेथी को आमतौर पर हम किचन में मसाले के तौर पर हीं यूज करते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेथी में कई ऐसे औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो किसी भी प्रकार के त्वचा विकार को दूर करने में कारगर साबित होते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल एवं एंटी फंगल दोनों ही गुण पाए जाते हैं। इसलिए यह दाद व खुजली का उपचार करने में भी काफी उपयोगी होता है।
khujli ki dawa, khujli ka ilaj in hindi, daad khaj khujli ki gharelu ayurvedic dawa hindi mein, daad ki desi dawa, daad khujli ka gharelu upchar in hindi, daad khujli kaise thik kare, get rid of itching, home remedies for itching and ringworm
daad khujli kaise thik kare

इसके लिए दो चम्मच भुने हुए मेथी को पीसकर उसमें उतनी हीं मात्रा में दूध अथवा ताजा दही मिलाकर एक लेप तैयार कर लें। इस लेप को दाद एवं खुजली के स्थान पर लगा कर थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर थोड़ी देर बाद उसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस घरेलू उपाय से दाद व खुजली की समस्या में काफी राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ें - कमजोरी दूर करने के 7 रामबाण घरेलू उपाय 

4. एलोवेरा 

आप तो पढ़ने से पहले का प्रयोग हम नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में करते हैं। लेकिन  इसमें अनेक औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं, जो हमारी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए अत्यंत लाभदायक होते हैं। यह दाद और खुजली की समस्या को ठीक करने में भी काफी कारगर होता है।
khujli ki dawa, khujli ka ilaj in hindi, daad khaj khujli ki gharelu ayurvedic dawa hindi mein, daad ki desi dawa, daad khujli ka gharelu upchar in hindi, daad khujli kaise thik kare, get rid of itching, home remedies for itching and ringworm
aloe vera good for skin
इसके लिए आपको एलोवेरा के पौधे भी पत्तियों से निकाला हुआ ताजा जेल प्रयोग में लाना होगा। इस जैल को दाद व खुजली वाले स्थान पर दिन में 2 से 3 बार लगाएं। हर बार से लगा कर थोड़ी देर तक के लिए छोड़ दें और उसके बाद ताजे पानी से उसको धो लें हैं। इस प्राकृतिक घरेलू नुस्खे से भी दाद एवं खुजली की समस्या में काफी आराम मिलेगा।

इसे भी पढ़ें - खजूर फल खाने वाले व्यक्ति को कभी हार्ट अटैक नहीं होगा, जानें अन्य 9 फायदे

5. कच्ची हल्दी

हल्दी का प्रयोग हमेशा से ही सौंदर्य प्रसाधन के रूप में किया जाता रहा है। इस संबंध में हुए अनेक अध्ययनों और शोध में हल्दी के दुर्लभ औषधीय गुणों की प्रमाणिकता साबित हो चुकी है। यह हमारी सेहत के साथ-साथ हमारी स्किन के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है। यह त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता को बरकरार रखने में मदद करता है। साथ हीं साथ यह अन्य स्किन प्रॉब्लम्स यानी विकारों को भी दूर करता है।
khujli ki dawa, khujli ka ilaj in hindi, daad khaj khujli ki gharelu ayurvedic dawa hindi mein, daad ki desi dawa, daad khujli ka gharelu upchar in hindi, daad khujli kaise thik kare, get rid of itching, home remedies for itching and ringworm
khujli ki ayurvedic dawa haldi

पिसी हुई कच्ची हल्दी का लेप, दाद और खुजली में काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए कच्ची हल्दी के लेप को दाद की जगह पर लगाकर लगभग आधे से एक घंटे तक रखें। इसके बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें या फिर कपड़े को उसमें भिगाकर पोंछ लें। आप चाहे तो इस घरेलू उपाय का प्रयोग दिन में दो से तीन बार कर सकते हैं। इससे दाद और खुजली की समस्या में जल्दी आराम मिल जाएगा।

आपको यह जानकारी कैसी लगी, यदि कोई सुझाव हो हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह पसंद आई तो इसे शेयर भी करें।

यद्यपि ये घरेलू उपाय प्राकृतिक हैं, किंतु हम इनके आंशिक या पूर्णतया प्रभावकारी होने का दावा नहीं करते। अतः इनका प्रयोग विशेषज्ञ की सलाह से आश्वस्त होकर हीं करें।
Previous Post
First
Related Posts

0 Comments: